बांदा पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

 बांदा पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,  कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 



जनपद में चल रही कई योजनाओं का किया स्थली निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश


बांदा - उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बांदा पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय  में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए संगठन को और मजबूत बनाने सहित अन्य मुद्दों पर पदाधिकारियों से वार्ता की गई।

 इसके इसके बाद कृषि विश्वविद्यालय बांदा का निरीक्षण के साथ जिला कलेक्ट्रेट बांदा पहुंच करके अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यमियों के साथ भी समीक्षा बैठक की गई

 डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कई विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया और पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की वहीं अखिलेश यादव द्वारा किए गए तंज का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव इस व अगले 25 साल तक मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे इस वजह से उनका दिमागी संतुलन खोया हुआ है। वहीं कांग्रेस पर प्रहार करते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में आंदोलन देश छोड़ो आंदोलन निकाल रही है। जबकि कांग्रेस के नेता ही कांग्रेश छोड़ो आंदोलन करने में लगे हुए हैं

 आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य बांदा जनपद के दिवसीय के दौरे के पहले दिन केशव मौर्य नूतन बाल समाज द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में सम्मिलित हुए वहीं दूसरे दिन केशव मौर्य कृषि विश्वविद्यालय जाकर के कई योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया इसके अलावा केशव मौर्य ने तालाब का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर के समीक्षा बैठक की केशव मौर्य अखिलेश यादव के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अखिलेश यादव लगातार हार देखते-देखते थक गए हैं सत्ता के लिए तड़प रहे हैं जबकि वह अगले 25 साल तक भी  मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे इसलिए वह उटपटांग बातें बोल रहे हैं वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो चुकी है अब देश छोड़ो आंदोलन निकालने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि कांग्रेस के नेता ही कांग्रेसी छोड़ो आंदोलन करने पर उतारू हैं।

 बांदा भ्रमण के दौरान ग्राम पोंडरा विकासखंड महुआ में मनरेगा एवं 15 वाॅ वित्त योजना के अंतर्गत अमृत सरोवर का लोकार्पण करते हुए निरीक्षण किया। अमृत सरोवर में दो नाॅवों का भी उन्होंने स्वयं बैठकर अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए उद्घाटन किया। इसके पश्चात यहां पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबों किसानों और गांव के विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों को बिजली, शौचालय, गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास, आयुष्मान गोल्डन कार्ड तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर उनका लाभ दिया जा रहा है। केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार के माध्यम से जो सरकार ने सेवा का संकल्प लिया है उसी को पूरा करते हुए महिलाओं नौजवानों किसानों एवं गरीब वर्ग के साथ सभी वर्गों के हितों के लिए खुशहाली लाने का कार्य विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री जी मौर्या ने कहा कि गरीबों के हितों में संचालित योजनाओं एवं किसान सम्मान निधि सहित योजनाओं की धनराशि उनके खातों में बिना बिचैलियों के शत्-प्रतिशत रूप से भेजी जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने इसी प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।

इसके पश्चात उप मुख्यमंत्री जी ने ग्राम पंचायत छिबाॅव में ग्राम पंचायत के अंतर्गत स्थापित किए गए मिनी सचिवालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मिनी सचिवालय के स्थापित होने से ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जायेगा और उनके कार्यों को निस्तारित भी किया जाएगा। उन्होंने यहां पर अमृत सरोवर निरीक्षण करते हुए वृक्षारोपण किए जाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर  जल शक्ति मंत्री  रामकेश निषाद सांसद चित्रकूट- बांदा श्री आर0के0सिंह पटेल, एम0एल0सी0 जितेंद्र सिंह सेंगर, विधायक सदर  प्रकाश द्विवेदी, विधायिका ओम मणि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा जिलाधिकारी अनुराग पटेल, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ