कुंवरपुर रोड में नाला निर्माण को लेकर एडीएम ने किया निरीक्षण

 कुंवरपुर रोड में नाला निर्माण को लेकर एडीएम ने किया निरीक्षण



अवर अभियंता को एस्टीमेट बनाने के दिए निर्देश


बिंदकी फतेहपुर।कस्बे के कुंवरपुर रोड में पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण कराने हेतु एडीएम ने निरीक्षण किया और साथ में मौजूद तहसीलदार व नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि नाला बनवाई जाने की संभावनाओं को लेकर अवर अभियंता से स्टीमेट बनवाएं।

मंगलवार को अपर जिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने नगर के कुंवरपुर रोड में नाला निर्माण को लेकर निरीक्षण किया उन्होंने नाला निरीक्षण के दौरान मौजूद तहसीलदार शशि भूषण मिश्र नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप को निर्देशित किया कि नाला किस प्रकार बनवाया जाए कि कस्बे के अंदर जलभराव की स्थिति समाप्त हो सके और पानी बाहर आ सके उन्होंने अवर अभियंता प्रवीण कुमार को भी निर्देशित किया कि इस बात का भी ध्यान रखें कि नाला बनने के बाद पानी इधर आ सके यदि बाईपास की तरफ ऊंचाई है तो फिर किस स्थिति में नाला निर्माण हो सकता है इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए उन्होंने कहा कि पक्का नाला बने या कच्चा नाला बने या नाले में सीमेंट के बड़े पाइप डाले जाएं इस स्थिति पर भी विचार किया जाए और पूरे मामले को एक-दो दिन में अवगत कराया जाए ताकि रिपोर्ट को जिलाधिकारी के प्रस्तुत किया जा सके इस मौके पर एडीएम धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नगर में जलभराव की समस्या है तहसील की ओर से आने वाला पानी बाहर कैसे निकले इस बात को लेकर पानी की निकासी की समस्या को हल करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर निरीक्षण किया गया है पानी कहां जा सकता है क्या संभावना है कच्चा नाला से पानी जा सकता है या फिर पक्का नाला बने इसी के संदर्भ में जांच किया गया है और इसी में बनवाया जा रहा है उन्होंने कहा कि अवर अभियंता प्रवीण कुमार को यह भी निर्देशित किया गया है कि वाटर लेवल देख लें पानी इधर वह कर आएगा कि नहीं इस संभावना को भी पूरी तरह से देख लें इसके बाद नाला निर्माण का कार्य शुरू हो सके इस मौके पर नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला अवर अभियंता प्रवीण कुमार के अलावा गिरीश पांडे तथा रामू सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ