घर गिरने से मृतक युवक के घर पहुंची साध्वी परिजनों को बंधाया ढांढस
आपदा कोष के तहत चार लाख की चेक सौंपा
फतेहपुर।कल्यानपुर थाना क्षेत्र के शिकरोढी ग्राम पंचायत मे बीते दिन अभी बारिश के चलते घर गिरने से विजयपाल उम्र 68 वर्ष की दबकर मौत हो गई थी सूचना मिलते ही केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मृतक की पत्नी रामकली को चार लाख का चेक सौप परिवार को दुःख की घड़ी बंधाया ढांढस
राजस्वकर्मी को रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज जल्द भेजनें के दिए निर्देश प्रधानमंत्री आवास का दिया आश्वासन रेवाड़ी स्कूल से घर जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत की सूचना पर छात्र प्रदीप के परिजनों से मिलकर केंद्रीय राज्यमंत्री ने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करतें हुए हरसंभव मदद का दिया आश्वासन थानाध्यक्ष शैल सिंह राजपूत ने न बताया कि गाड़ी की जानकारी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
इस मौके पर तहसीलदार, राजस्वकर्मी, ग्राम प्रधान ऊषा सिंह, श्री राम सिंह परिहार, नीरज सिंह पुत्र प्रतिनिधि, पंकज शुक्ला मण्डल अध्यक्ष , योगेन्द्र सिंह, उमाशंकर सिंह, पंकज सिंह, उदयभान गुप्ता, पन्ना सिंह, राजेन्द्र सिंह, शिवाकांत तिवारी, प्रमुख रुप से रहे मौजूद।