निचली गंगा नहर नवाजीपुर व सरकंडी माइनर में दबंग सेक्शन पाइप डालकर खेतों की कर रहे सिंचाई

 निचली गंगा नहर नवाजीपुर व सरकंडी माइनर में दबंग सेक्शन पाइप डालकर खेतों की कर रहे सिंचाई



छोटे काश्तकार परेशान दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग


बिंदकी फतेहपुर। निचली गंगा नहर नवाजीपुर, सरकंडी माइनर मैं सरकंडी गांव के दबंग आधा दर्जन से अधिक किसानों द्वारा माइनर में सेक्सन डालकर खेतों की सिंचाई कर रहे हैं वही छोटे किसान बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। किसानों द्वारा अवैध तरीके से डाले गए एक्शन हटाए जाने की मांग की तो जिलेदार ने अवैध सेक्सन हटवा दिए। वही किसान मनगढ़ंत कहानी रचकर जिलेदार पर अवैध धन उगाही का आरोप लगा रहे हैं। जिलेदार सुरेश सिंह गौड़ का कहना है कि माइनर में अवैध सेक्शन डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

नवाजीपुर माइनर व सरकंडी माइनर से जुड़े गांव फरीदपुर मोहद्दीपुर सरकंडी के किसान नहर विभाग द्वारा फसल को सिंचित करने के लिए मास्टर रोल तैयार किया था जिसके तहत किसान बारी-बारी से अपनी फसलें खींचते हैं। नहर में पानी कम हो जाने पर माइनर में सरकंडी गांव के दमन किसान अवैध तरीके से माइनर में सेक्शन डालकर चारा पानी खींच लेते हैं। जिससे छोटे किसानों को फसल बचाने के लिए बूंद बूंद पानी के लिए माइनर के चक्कर लगाने के बाद भी पानी नसीब नही हो रहा हैं। बड़े किसानों का माइनर में कब्जा होने से किसानों की फसलें सूखने की कगार में पहुंच रही हैं। पिछले दिनों सरकंडी गांव के कई किसानों ने नहर कोठी पारा गांव में जाकर जिलेदार सुरेश सिंह गौर से लिखित शिकायत किया कि गांव के ही किसान बाबूराम कुशवाहा उमेश कुशवाहा सुशील कुशवाहा अभिलाष, रजोल अवस्थी प्रतीक राजू सहित दबंगई के बल पर माइनर में सेक्सन डालकर या फिर ट्रैक्टर, इंजन खड़ा करके माइनर का सारा पानी खींच लेते हैं जिससे फरीदपुर के किसान बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। इस मामले को लेकर जिलेदार ने कर्मचारियों को मौके में भेजकर अवैध तरीके से चलाए जा रहे सेक्शन को हटवा दिया। जिससे नाराज होकर दबंग किसानों ने आरोप लगाया कि जिलेदार नहर का पानी बेच रहा है। उधर जिलेदार सुरेंद्र सिंह गौड का कहना है कि माइनर में कोई भी अवैध तरीके से सेक्शन डालकर पानी नहीं चलने दिया जाएगा। इसी बात से नाराज होकर किसान तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि जांच पड़ताल करके अवैध तरीके किसानों द्वारा  सेक्सन डालने की फोटोग्राफी करा ली है किसानों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिलेदार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय उच्चाधिकारियों से दबंग किसानों द्वारा गलत तरीके से किए जा रहे पानी के दुरुपयोग की शिकायत की है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र