युवा व्यापारी के हत्यारों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग

 युवा व्यापारी के हत्यारों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग


शव को रखकर मुख्य चौराहा किया जाम


 सुचना मिलने पर पहुंचे आलाधिकारियों ने आश्वासन देकर खुलवाया जाम



बांदा - मामला बबेरू कस्बे के मुख्य चौराहा का है। जहां पर देर रात्रि अज्ञात चोरों ने मोबाइल चोरी करने के बाद युवा व्यापारी जितेंद्र गुप्ता की चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दी गई थी। जिसमें पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने शव को मुख्य चौराहे पर रखकर परिजन व कस्बे के अन्य व्यापारियों के द्वारा जाम लगा दिया गया। और मांग करने लगे कि हत्यारों की गिरफ्तारी व मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा दिलाया जाए, जिसमें तकरीबन 1 घंटा जाम लगा रहा सूचना मिलते ही बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल व उप जिला अधिकारी राबेद्र सिंह पहुंच कर परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन जाम नहीं खोला उसके बाद मुख्यमंत्री के सचिव से बात कर घटना की जानकारी दी गई जिसमें मुख्यमंत्री के सचिव के द्वारा दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही है। जिसमें परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवा दिया गया है। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित बबेरू सर्किल के थाना बिसंडा कमासिन मरका और बबेरू कोतवाली की भारी संख्या में पुलिस बल व थाना प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे,

टिप्पणियाँ