दहेज की मांग एवं मारपीट से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

 दहेज की मांग एवं मारपीट से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार




बांदा - आज दिनांक 14 सितंबर 2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर राधा पुत्री महेश्वरी निवासी ग्राम-हस्तम, थाना बिसण्डा,जिला-बांदा ने मीडिया से रूबरू होकर बताया गया है कि पति सहित सभी ससुरालीजनों द्वारा बात-बात पर दहेज की मांग करते हुए मारपीट करते हैं। पुलिस को लिखित तहरीर देने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई। पीड़िता ने बताया की मेरी शादी दिनांक 20.05.2022 को गनेश उर्फ छेदू पुत्र रामकरन निवासी ग्राम-अमारा, थाना- जसपुरा, जिला-बांदा के साथ सम्पन्न हुई थी, मेरे पिता के द्वारा अपनी हैसियत के हिसाब से शादी में अलमारी, बक्सा, कूलर, बेड, पंखा, कुर्सियां तथा मु0 50,000/- रू0 नकद दिया था। पीड़िता का ससुर गलत नियत

रखता है, अपने लड़के की दूसरी शादी करने की धमकी देता है।

पूरा दहेज का सामान एक कमरे में बन्द करके ताला लगा रखा है, आज तक पीड़िता को इस्तेमाल नहीं करने देता है, इस विषय मे बात करती है तो कहता है कि तुम्हारे बाप ने पूरा दहेज नहीं दिया है, जब तक अपने पिता से एक लाख रू० नकद, एक सोने की चैन, एक मोटर साइकिल नहीं लेकर आओगी, तब तक कोई सामान नहीं छूने दूंगा तथा चैन से जीने नहीं दूंगा तथा बुरी-बुरी अमर्यादित गाली देते हुये मारपीट करता है।  उसके साथ सास किरन, देवर सूरज, ननद ललिता आदि सभी लोग मिलकर व चचिया ससुर जीतू ने गलत तरीके का इल्जाम रखैल आदि कहकर तरह-तरह से ताने मारते हुये पूरे परिवार को गुमराह करता है, पूरी लड़ाई की जड़ पैदा करता है।

टिप्पणियाँ