क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल

 क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल



6 माह के अंदर 2 दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को चोरों ने दिया अंजाम


हुसैनगंज पुलिस खुलासा करने में हो रही ना काम


हुसैनगंज(फतेहपुर)। थाना क्षेत्र के नया पुरवा मजरे महादेवपुर गांव में हुई चोरी तथा हुसैनगंज क्षेत्र में लगातार नहीं रुक रहा भैंस चोरी का सिलसिला,गांव में फिर हुई भैंस चोरी की घटनाबीती रात अज्ञात चोरों ने गांव में धावा मार कर घर के बाहर खूंटे में बंधी 6 भैंसो को खोलकर ले गए किसान की चोरी गई भैंस की कीमत लगभग ढाई लाख बताई गई है, इलाके में आए दिन हो रही है चोरी की घटनाओं से किसान हुआ परेशान पांच माह के दौरान हुसैनगंज इलाके से करीब तीन दर्जन भैसे हो चुकी हैं चोरी,अब तक चोरी का नहीं हुआ खुलासा पुलिस की रात्रि गश्त के बावजूद हुसैनगंज क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातभुक्तभोगी किसान ने थाने में दी भैंस चोरी की तहरीर, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस।हुसैनगंज पुलिस पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने में रही विफल, ग्रामीणों में पुलिस के प्रति बढ़ा जनाक्रोश इधर 6 माह के दौरान क्षेत्र में एक के बाद एक दो दर्जन के करीब हो चुकी है चोरियां। हुसैनगंज पुलिस आज तक एक भी चोरी का नहीं कर सकी है खुलासा। हुसैनगंज, चितीसापुर,चंदीपुर, बमरौली, सरैला,मकनपुर,भिटौरा सहित कई अन्य गांव में हुई थी पूर्व में चोरस्थानीय पुलिस द्वारा चोरियों का एक भी खुलासा न कर पाने से इलाके की जनता में बढ़ रहा है आक्रोश।

टिप्पणियाँ