भाई बना भाई का हत्यारा, आपसी विवाद में छोटे भाई की हुई मौत

 भाई बना भाई का हत्यारा, आपसी विवाद में छोटे भाई की हुई मौत




बांदा - भाई भाई के विवाद में हुई मारपीट बड़े भाई ने छोटे भाई को लकड़ी से पीट पीटकर किया अधमरा अस्पताल ले जाते समय हुई मौत, बताया गया कि दोनों युवक शराब के नशे में थे। जिनमें आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। तभी बड़े भाई अपने छोटे भाई के सर में लकड़ी से वार कर दिया, छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको लेकर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से कानपुर के लिए रिफर किया गया जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।

आपको बता दें कि कल दिनांक 10 सितंबर 2022 को रात 9:30 बजे के आसपास कलकु पुत्र जागेश्वर उम्र 28 वर्ष निवासी शाहबाजपुर थाना नरैनी जनपद बांदा तथा उसके बड़े भाई बच्चू उम्र 32 वर्ष के मध्य शराब के नशे में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था । बड़े भाई बच्चू के द्वारा कलकू को लकड़ी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे परिवार के लोग इलाज के लिए एम्बुलेंस से नरैनी ले गये, वहां से बांदा तथा बांदा से करके कानपुर ले जाते समय कलकू की रास्ते में मौत हो गई है। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस के द्वारा अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

टिप्पणियाँ