शहर के चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में केक काटकर मनाया गया हर्षोल्लास से शिक्षक दिवस
फतेहपुर। शहर के चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में शिक्षाविद् व दर्शन प्रणेता डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का कार्यक्रम प्रातः कालीन प्रार्थना सभा से प्रारम्भ हुआ तो शाम तक चलता ही रहा है । प्रातः काल प्रार्थना सभा शिक्षक वर्ग द्वारा संचालित की गई ,जिसमें शिक्षकाें ने राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर प्रारम्भ की ।आज शिक्षकों के सम्मान में अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने शिक्षक बनकर उनके उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए उनके प्रति सम्मान प्रदर्शित किया।
विद्यालय के प्रबन्धक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार पाण्डेय, उपप्रधानाचार्या ने सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया। विद्यालय की निर्देशिका इंजी. प्राची श्रीवास्तव ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनके शिक्षकों की टीम पूरे शहर की सबसे अच्छी टीम है और उन्होंने सभी से एक साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया ।प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों को एक दिशा निर्देशक बताया जो कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सदैव तत्पर रहकर अग्रणी व महती भूमिका निभाते हैं।उपप्रधानाचार्या ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने दायित्वों का भलीभांति निर्वहन करने की प्रेरणा दी गई।