हाई टेंशन लाइन की चपेट मे आकर झुलसा मजदूर
बांदा - गणेश उत्सव में लगाए गए टेंट के ऊपर हाईटेंशन की तार की चपेट में आने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको पास में मौजूद लोगों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां पर हालत नाजुक होने की वजह से कानपुर रेफर कर दिया गया है।
पूरा मामला बांदा शहर के अलीगंज राम लीला मैदान में नूतन बाल समाज शताब्दी समारोह बीती तीस तारीख से नव सितंबर तक मनाया गया। इस समारोह में लगाए गए टेंट का पूरा भुगतान लेकर ठेकेदार टेंट खोलने के लिए अपनी लेबर लगा कर चला गया। जिसके परिणाम स्वरूप टेंट खोल रहा मजदूर ऊपर से गुजरी हाई टेंशन लाइन की चपेट मे आ कर बुरी तरह से झुलस गया। जिसे तुरंत नूतन बाल समाज वा मुहल्ले वालो ने मेडिकल कालेज उपचार के लिया भेजा । मेडिकल कालेज में मौजूद डाक्टर ने परीक्षण कर हालत नाजुक देख कानपुर रिफर किया। घायल के भाई ने बताया की ये हमारे चाचा के लड़के है इनका नाम गोपाल सिंह है ।हम लोग मध्यप्रदेश के भोपाल के पास के रहने वाले हैं। हमारे पास इलाज के लिए रुपए नही है जिस पर पूर्व भा जा पा जिला अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू मुमताज अली वा नूतन बाल समाज द्वारा तीस हजार रूपए की मदद दी गई।