जिलाबदर अभियुक्त को पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
फतेहपुर।किशनपुर थाना के पहाड़पुर मंडौली चौकी प्रभारी शशिकांत सरोज ने अभियुक्त रमेश केवट पुत्र कल्लू निवासी बहरी का डेरा मजरा रायपुर भसरौल थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर उम्र करीब 57 वर्ष जो कि जिला बदर अपराधी था जिसे शुक्रवार देर रात पुलिस ने एक अदद तमंचा 12 बोर नाजायज व दो अदद कारतूस 12 बोर नाजायज के साथ गिरफ्तार किया है जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 152/22 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुंडा निवारक अधिनियम व मु0अ0सं0 153/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया।