आयुष्मान दिवस पर पीएचसी प्रभारी अरुण प्रशस्ति पत्र से हुए सम्मानित

 आयुष्मान दिवस पर पीएचसी प्रभारी अरुण प्रशस्ति पत्र से हुए सम्मानित



सीएमओ ने चिकित्सक का बढ़ाया मान कार्यों की  हौसला अफजाई


चौडगरा फतेहपुर जनपद में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर शासन के निर्देशन में "आयुष्मान दिवस" का आयोजन शुक्रवार को विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ जहां मुख्य अतिथि बबलू शर्मा, जहानाबाद विधायक प्रतिनिधि , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत, अधीक्षक/अधीक्षिका जिला पुरुष की मौजूदगी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक एवं प्रभारी अधीक्षक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज प्रभारी गोपालगंज अरुण कुमार द्विवेदी को उत्कृष्ट कार्य करने एवं योजना अंतर्गत इलाज प्राप्त लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड प्रदान करने के संबंध में प्रशस्ति पत्र देकर चिकित्सक का मान बढ़ाते हुए किए गए कार्यों की हौसला अफजाई की गई। सीएमओ ने अपील करते हुए कहा कि आयुष्मान योजना के माध्यम से संबंधित ब्लॉक में लोगों को अधिक से अधिक योजना का लाभ दिलवाएं।


इसी क्रम में तेलियानी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, हथगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी प्रभारी, को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र