डाकघर में लंबे समय से चल रही सर्वर की समस्या, जिम्मेदार अधिकारी कर रहे अनदेखा
बांदा - डाकघर में लगभग एक वर्ष से सर्वर की समस्या के चलते कार्य सुचारू रूप से नही चल पा रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारीगण भी देखकर कर रहे अनदेखा। जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के अलीगंज पोस्ट ऑफिस की जहां पर अभिकर्ता लंबे समय से सर्वर की समस्या से जूझ रहे है। जानकारी करने पर अभिकर्ताओं द्वारा बताया गया कि लगभग एक साल से सर्वर की समस्या चल रही है जिसके अंतर्गत हम लोगो ने डाकघर अधीक्षक तथा जिलाधिकारी महोदय को भी अवगत कराया लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जनता आती है और हम लोगो को उल्टा सीधा बोलकर चली जाती है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की गई। अब देखना यह है कि क्या अभिकर्ता लोग ऐसे ही सर्वर की समस्या से जूझते रहेंगे और जनता के ताने सुनते रहेंगे या जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे और समस्याओं से निजात दिलाएंगे।