जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति महिला छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदन करें इच्छुक छात्र-छात्राएं
फतेहपुर।जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति महिला छात्रावास (डा०बी०आर० अम्बेडकर स्नात्कोत्तर महिला महाविद्यालय कैम्पस) फतेहपुर में शैक्षिक सत्र 2022-23 में छात्र-छात्राओं का प्रवेश किया जाना है । दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत अनु0 जाति / अनु० जन जाति / सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसी छात्रायें जो समाज कल्याण विभाग अथवा कल्याण सेक्टर के अन्य विभाग द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्ति योजना में छात्रवृत्ति प्राप्त करने की योग्यता रखते हो, प्रवेश हेतु अर्ह होंगी । छात्रावास में प्रथम चरण में प्रवेश के बाद अनुसूचित जाति की 05 छात्राओं तथा अन्य वर्ग की 05 छात्राओं का प्रवेश लिया जाना है ।
अतः कुल 10 स्थानो हेतु इच्छुक पात्र नवीन एवं पूर्व आवासित छात्राओं को एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि छात्रावास के रिक्त 10 स्थानों पर प्रवेश हेतु आवेदन पत्रों का वितरण दिनांक 27 सितम्बर 2022 से 06 अक्टूबर 2022 तक किया जायेगा। इच्छुक छात्रायें 27 सितम्बर 2022 से 06 अक्टूबर 2022 तक पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक राजकीय अनुसूचित जाति महिला छात्रावास फतेहपुर में श्रीमती राधा देवी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से किसी भी कार्यदिवस में छात्रावास कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है । आवेदन पत्र को (प्राचार्य / प्रधानाचार्य / संस्था अध्यक्ष) से प्रमाणित करवाते हुये छात्रावास कार्यालय में दिनॉक 10 अक्टूबर 2022 तक जमा करें । उक्त तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे । जनपदीय समिति के साक्षात्कार के उपरान्त चयनित छात्राओं को छात्रावास में रहने की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जायेगी।