गांव के ही कुछ दबंगों के कारण पलायन करने को मजबूर महिला, पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार,

 गांव के ही कुछ दबंगों के कारण पलायन करने को मजबूर महिला, पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार,




बांदा - आज दिनांक 7 सितंबर 2022 को मुन्नी देवी पत्नी भवानीदीन निवासी ग्राम- कैरी थाना-बिसण्डा जनपद-बांदा ने पुलिस अधीक्षक बांदा को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि बार-बार गांव के कुछ दबंग घर में तोड़फोड़ किये जाने ईंट पत्थर मारने व अश्लील हरकतें करते है। साथ ही मारपीट कर चोटहिल किये जाने व गांव में नहीं रहने देने तथा घर छोड़कर पलायन को मजबूर करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर सख्त कानूनी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। पीड़िता ने अपनी व्यथा मे स्पष्ट किया है कि मैं अनपढ़ महिला हूं। मेरे पति मजदूरी करने बाहर चला गये हैं,गांव के होरीलाल पुत्र रामकृपाल,धर्मेन्द्र पुत्र सुखराज, देवा पुत्र शिवपूजन, सोनू पुत्र सुखराम व रामकृपाल पुत्र अज्ञात कई बार कह चुके हैं कि अपना घर बेंच दो, मैने मना किया और कहा कि मेरे पास इसके अलावा कहीं रहने का ठिकाना नहीं है,मैं ऐसा नहीं करूंगी,तो कई बार मुझ पीड़िता के ऊपर जानघातक हमला किया, मैने तत्काल पुलिस को व उच्चाधिकारियों को लिखित सूचना कर चुकी हूं, लेकिन पुलिस आती है और मना करके चली जाती है।,आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।,होरीलाल दबंग गुण्डा, है,एक पत्नी के रहते दूसरी कहीं से भगाकर ले आया है, अक्सर दारू पीकर नंगा नाच करता है व घर में तोड़फोड़ करता है, बुरी नियत रखता है, कई बार नशे में घर के अन्दर घुसकर अश्लील हरकतें व मारपीट कर चुका है, पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक सौंपा है और मांग की गई है कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ पाली कानूनी कार्रवाई की जाए एवं उसकी एवं उसके परिवारिक जनों की सुरक्षा की जाए।

टिप्पणियाँ