तमंचा-कारतूस के साथ युवक को दबोचा

 तमंचा-कारतूस के साथ युवक को दबोचा



फतेहपुर।थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की सुबह गश्त के दौरान किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े युवक को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह अपने सहयोगी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल भोलानाथ सोनकर, कांस्टेबल राजेश यादव व कांस्टेबल राम उजागर शुक्ला के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े मो. इरशाद पुत्र स्व. मो. मुख्तार निवासी मुहल्ला महाजरी थाना कोतवाली को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद करते हुए उसके विरूद्ध कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।

टिप्पणियाँ