पंचायत मित्र पति बिना काम किए ग्रामीणों के खाते में डालता है पैसा मांगने पर करता है दबंगई मारपीट
ग्राम पंचायत में सरकार की धनराशि का हो रहा गबन
खजुहा (फतेहपुर)।थाना बकेवर क्षेत्र के अकबराबाद गांव के बांका में पंचायत मित्र के पति सुरेश सिंह कई ग्रामीणों के खाते में बिना काम किए ₹3000 डाल देता है फिर ग्रामीणों को ₹300 देख कर बाकी धनराशि सरकार की हड़प लेता है गांव के रामबली कुशवाहा पुत्र छेदा लाल के खाते से ₹3000 निकाल लिए और जैसे ही रामबली को ₹300 दिया तो उसने कारण पूछा और भ्रष्टाचार का विरोध किया इस बात को लेकर पंचायत मित्र के पति सुरेश सिंह और उसके भाई ने रामबली और उसकी पत्नी को मार-मार कर बुरी तरह घायल कर दिया जिसकी शिकायत पति पत्नी ने बकेवर थाना में देकर इंसाफ की गुहार लगाई ऐसे ही बिना काम के ग्रामीण के खाते में ₹3000 मनरेगा के तहत सरकार की धनराशि भेजना और गबन करना यह कहां का न्याय है साहब ₹300 देकर बाकी सरकार की धनराशि को हड़प लेता है यह खेल लगातार पंचायत मित्र के पति का कई वर्षों से चल रहा है सूत्र कहते हैं कि पंचायत मित्र बंदना सिंह है लेकिन हुकुम सुरेश सिंह दिखाता है और भोली भाली जनता से उगाही करता है जिसका एक वीडियो भी पहले 10।जार रू लेने वायरल हो चुका है जबकि विकासखंड देवमई में वंदना सिंह कभी मीटिंग ज्वाइन नहीं करती हैं और सुरेश सिंह लगातार कर्मचारियों के पास आना जाना रहता है जिस कारण अकबराबाद में भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है मामले को जानकारी विकास खंड अधिकारी को भी है लेकिन अभी तक अधिकारियों की नींद नहीं खुली जान कर भी अंजान ब्लॉक के अधिकारी बने हुए हैं ग्रामीणों ने जनपद के आला अधिकारियों से अकबराबाद में विकास कार्यों को लेकर कई बार मांग की है लेकिन सक्षम अधिकारी से अभी तक जांच नहीं हो पाई है पंचायत मित्र पति सुरेश सिंह के ऊपर भोली-भाली जनता से सरकार की धनराशि ब्लैकमेल करके उगाही करने का गंभीर आरोप ग्रामीणों ने लगाया है कई बार लगया लेकिन जांच नहीं हुई।