ट्रान्सफार्मर का तेल की चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 ट्रान्सफार्मर का तेल की चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार




बांदा - थाना पैलानी पुलिस द्वारा ट्रान्सफार्मर के तेल की चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जबकि 01 अभियुक्त फरार है। अभियुक्तों द्वारा चोरी किये गये ट्रान्सफार्मर के तेल की 60 से 70 रुपये प्रति लीटर तक बिक्री की जाती थी

अभियुक्तों के कब्जे से 50 लीटर चोरी किये गये ट्रान्सफार्मर के तेल व प्लास्टिक के पाइप को बरामद किया गया है।अभियुक्तों को पैलानी पुलिस द्वारा थाना पैलानी क्षेत्र के चौकीपुरवा के ग्राम मरझा मोड़ से किया गया गिरफ्तार

 आज दिनांक 19. अक्टूबर.2022 को थाना पैलानी पुलिस द्वारा थाना पैलानी क्षेत्र में हुई विभिन्न जगहों से ट्रान्सफार्मर के तेल की चोरियों का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों 1. पप्पू निषाद उर्फ सागर पुत्र रामसनेही निवासी धुन्धपुर थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर ।2. मुकेश कुमार निषाद पुत्र राजबहादुर निवासी छनिहन डेरा मजरा खप्टिहांकलां थाना पैलानी जनपद बांदा 3.पप्पू निषाद पुत्र ब्रजलाल निवासी पैलानी गौशाला के पास थाना पैलानी जनपद बांदा को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 01 अभियुक्त फरार है जिसके गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।  गौरतलब हो कि थाना पैलानी क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर ट्रान्सफार्मर के तेल की चोरियों के वांछित अभियुक्तों को पैलानी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान थाना पैलानी क्षेत्र के चौकीपुरवा के ग्राम मरझा मोड़ से 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । जबकि एक अभियुक्त अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं । अभियुक्तों द्वारा ट्रान्सफार्मर के तेल की 60 से 70 रुपये प्रति लीटर तक बिक्री करते थे । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये 50 लीटर ट्रान्सफार्मर के  तेल बरामद किया गया ।

टिप्पणियाँ