10 पर शांतिभंग की कार्यवाही
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये गये अभियान के तहत जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिस ने लगभग एक दर्जन लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी दो, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी छह, कल्यानपुर एक तथा किशनपुर थानाध्यक्ष ने एक पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।
तमंचा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शनिवार की सुबह गस्त के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तमंचा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार करते हुये न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार थाने में तैनात उपनिरीक्षक अनमोल सिंह अपने हमराह सिपाही के साथ क्षेत्र में वांछित अभियुक्तों की तलाश में गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर वांछित संदीप सिंह पुत्र राकेश सिंह उर्फ लाला निवासी इन्द्रपाल परमाल सिंह का डेरा मजरे सरकण्डी को गिरफ्तार करते हुये कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद करते हुये उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया है।
संदिग्ध अवस्था में युवक का पेड़ से लटका मिला
फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के ग्राम आशापुर के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका 24 वर्षीय शव को पुलिस को बरामद करते हुये विच्छेदन गृह भेजा है वही मृतक के पिता ने चार लोगों पर हत्या की आशंका जाहिर की है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव निवासी विजय मिश्रा का पुत्र सौरभ मिश्रा कल शाम अचानक लापता हो गया थ जिसका आज शव ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने आशापुर गांव के समीप पेड़ से लटका बरामद किया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का पिता विजय मिश्रा ने बताया कि कल शाम चार लोग उसे अपने साथ लिवा ले गये थे पिता ने चारों पर हत्या का शक जाहिर करते हुये उन्हीं लोगों ने उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया। उधर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
मॉ ने पुत्र समेत ट्रेन के आगे लगाई छलाग, मौत
मृतका के दादा ने पति पर दहेज के खातिर मारने पीटने का लगाया आरोप
फतेहपुर। रोज-रोज की मार व ताने से तंग आकर 27 वर्षीय महिला ने शनिवार की सुबह अपने दो वर्ष के पुत्र को लेकर गांव के समीप ही ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। वही मृतका के दादा ने दहेज की मांग को लेकर आय दिन मारने पीटने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के भैरमपुर गांव निवासी चंदन की पत्नी पुष्पा देवी ने आज सुबह अपने दो वर्षीय पुत्र अभि को लेकर शौचक्रिया के बहाने घर से निकल पड़ी और गांव के समीप ही ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली जिससे मॉ बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका का दादा चन्द्रपाल ने बताया कि शादी के बाद से ही पति व ससुरालीजन दहेज की मॉग को लेकर आय दिन बेटी को मारा पीटा करते थे। कई बार उसने फोन पर बताया भी एक न एक दिन ससुराल वाले उसे जान से मार देगे, उसने बताया कि देर रात उसकी बेटी को जमकर मारा पीटा था जिसके चलते आज सुबह पुष्पा ने अपने मासूम पुत्र के साथ घटना को अंजाम दे दिया है।
तेज रफ्तार इंजन के झोके से गिरी, घायल
फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के कुरूस्तकला रेलवे स्टेशन के समीप सींक बिनते समय तेज रफ्तार से निकला इलेक्ट्रिक इंजन के झोके से 40 वर्षीय महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ उसकी हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोराई गांव निवासी सरताज की पत्नी अहमदुन आज दोपहर लगभग एक बजे कुरूस्तीकला रेलवे स्टेशन के समीप सींक बिन रही थी इसी बीच तेज रफ्तार से इलेक्ट्रिक इंजन गुजरा जिसके हवा के झोके से महिला गिट्टियों में जा गिरी और बुरी तरह घायल हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल महिला को तत्काल उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ0 रमेश ने महिला की हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।
चबुतरे से गिरकर वृद्धा घायल
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर में शनिवार की दोपहर चबुतरे से गिरकर 65 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर गांव निवासी स्व0 रामकिशन की पत्नी ननकी देवी आज दोपहर अपने घर के चबुतरे पर खड़ी थी तभी अचानक पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर पड़ी और घायल हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल वृद्धा को तत्काल उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
महिला ने खाया जहर
फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुर में शनिवार की दोपहर पति से लड़ने के बाद 22 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार दुर्गापुर गांव निवासी विशम्भर की पत्नी वंदना देवी का आज दोपहर अपने पति से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई जिससे क्षुब्ध होकर उसने जहरील पदार्थ खा लिया, कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे बिन्दकी सीएचसी ले गये जहॉ चिकित्सीय उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। परिजन महिला को लेकर सदर अस्पताल लाये जहॉ हालत ठीक नही होने पर इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।