अभियान चलाकर 131000 गोवंश का किया गया
टीकाकरण
फतेहपुर।मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में देश भर में गोवंशों में चल रही लम्पी बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में बीमारी की रोकथाम हेतु प्राप्त 131000 वैक्सीन द्वारा दिनांक 19.09.2022 से 30 टीमों के माध्यम से अभियान चलाकर गोवंशों में कुल 131000 टीकाकरण कराया जा चुका है तथा लम्पी बीमारी जैसे लक्षण प्रदर्शित हो रहे गोवंशों का सीरम सैम्पल एकत्रित कर नमूने का परीक्षण कराया जाता है। जनपद में कुछ ग्रामों के गोवंशों में लम्पी बीमारी जैसे लक्षण प्रदर्शित हो रहे हैं, जो लम्पी बीमारी नहीं हैं, पूर्व में लम्पी बीमारी जैसे लक्षण प्रदर्शित हो रहे गोवंशों के सीरम सैम्पल का परीक्षण कराया गया है, जिसमें लम्बी बीमारी नहीं पायी गयी है। जनपद के पशुपालकों को सूचित किया जाता है कि लम्पी बीमारी पशुओं से मनुष्यों में फैलने वाली बीमारी नहीं हैं यदि किसी पशु में बीमारी के लक्षण प्रदर्शित होते हैं तो तत्काल निकटतम पशु चिकित्सालय अथवा जनपद स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल यूनिट निम्न नम्बरों पर सम्पर्क करें। डा० हरिशंकर वर्मा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी -9455213489
डा० रामधन त्रिपाठी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी - 9450058125