आचार्यकुलम का प्रतिनिधिमंडल ने 9 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 आचार्यकुलम का प्रतिनिधिमंडल ने 9 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन



फतेहपुर। जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए आचार्यकुलम संस्था के सदस्यों ने बताया कि आचार्यकुलम संस्थान भारतीय संस्कृति एवं सनातन के प्रचार प्रसार तथा धर्म जागरण आदि का कार्य विगत वर्षों से करता चला आ रहा है। जिसमें जनपद में विभिन्न मंदिरों में निजी ट्रस्ट/ संस्था का गठन करके चंद लोगों द्वारा मंदिर के विकास के नाम पर धन संग्रह कर निजी हितों के लिए काम करते हैं। आचार्यकुलम संस्थान जनपद के सभी मंदिरों सार्वजनिक कार्यक्रमों के माध्यम से जन सहयोग से कार्यक्रम कराता रहता है। जिसमें इन मंदिर प्रबंधन को हमेशा एतराज रहता है व कोई किसी तरह का सहयोग नहीं करता। साथ ही कूट रचित रचना के द्वारा निजी हितों का शोषण करते हैं। जिन मंदिरों का शासन/ प्रबंधन जिला प्रशासन के अधीन है उन मंदिरों में भी आंखों में धूल झोंक कर अपने हित साधने में लगे रहते है। आचार्यकुलम द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में मांग की गई कि सभी पुजारियों को मानदेय दिया जाए। गौशालाओं की देखरेख हेतु जनता का प्रतिनिधि मंडल गठित कराया जाए जो कि जनपद के समस्त गौशालाओं का निरीक्षण कर प्रतिमाह आख्या प्रेषित करें। दुर्गा मंदिर जाने में प्रतिवर्ष दुर्घटनाएं होती हैं वहां अंडरपास का निर्माण कराया जाए। जिन मंदिरों का स्वामित्व जिला अधिकारी का है वहां सार्वजनिक बैठक के माध्यम से विकास की रूपरेखा एवं आय ब्यय प्रस्तुत किया जाए। मंदिरों पर सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। मंदिरों के विकास के नाम पर निजी संस्था ट्रस्ट का गठन का संचालन हेतु बनाई गई कमेटी भंग की जाए। उन संस्थाओं में मंदिर दान हेतु धन प्राप्त कर बंदरबांट की संभावना प्रतीत होती है। तत्कालीन खातों के प्रतिबंधित कर नियमानुसार पारदर्शी व्यवस्था बनाई जाए तथा सार्वजनिक बैठकों द्वारा संचालन कराए जाएं। मंदिरों में नवीन प्रतिमा स्थापना हेतु प्रशासन की पूर्व अनुमति आवश्यक की जाए। सभी मंदिरों में पुजारियों की सूची बनवाई जाए ताकि शासन द्वारा मानदेय में उचित व्यक्ति का नाम भेजा जा सके। मंदिरों में अन्नपूर्णा रसोई को पुनः चालू किया जाए जिससे भगवान को भोग लगाए जाएं और गरीबों को भोजन की व्यवस्था कराई जा सके। इन्हीं सब बातों को लेकर शिकायतकर्ताओ में मुख्य रूप से आचार्य विनोद शुक्ला, दीपांकर महाराज, प्रदीप तिवारी, कोटेश्वर शुक्ला, राकेश त्रिवेदी, अशोक बाजपेई, राजेंद्र त्रिपाठी, चंद्रिका प्रसाद शुक्ला, गया प्रसाद मिश्रा आदि तमाम लोग रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र