प्रभु राम के हाथों मारा गया अहंकारी रावण

 प्रभु राम के हाथों मारा गया अहंकारी रावण



दशहरा महोत्सव देखने के लिए उमड़ी भीड़


सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर की सजावट अत्यंत दर्शनीय थी


बिंदकी फतेहपुर।शोभा यात्रा के दूसरे दिन नगर के कृष्णगंज में सभी झांकियों की आरती हुई उसके बाद लंका मैदान में राम की सेना एवं रावण की सेना में भयंकर युद्ध चला मेघनाथ द्वारा जब लक्ष्मण जी को शक्ति लगी तो राम की सेना में सन्नाटा छा गया परंतु सुखेंन वैद्य द्वारा बताए गए संजीवनी बूटी जैसे ही हनुमान जी लाए लक्ष्मण जी को होश आया फिर एक बार  भयंकर युद्ध हुआ राम की सेना के द्वारा रावण के सभी योद्धा धीरे धीरे कर के मारे गए ठीक 8:00 बजे जिला अधिकारी के निर्देश पर रावण के पुतले का दहन हुआ वीआईपी मंच में जिलाधिकारी फतेहपुर एसडीएम बिंदकी अंजू वर्मा केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति क्षेत्रीय विधायक जय कुमार जैकी विधायक राजेंद्र सिंह पटेल का बैच लगाकर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राम गुप्ता ने स्वागत किया रावण की सेना की कमान संरक्षक गोपाल गुप्ता संभाले हुए थे वही राम की सेना की व्यवस्था रामजी गुप्ता स्वयं देख रहे थे आसमानी आतिशबाजी अत्यंत दर्शनीय थी मीना बाजार में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की वही बच्चों ने झूला झूल कर लुफ्त उठाया इस मौके पर मेला के संयोजक चेयरमैन मुन्नालाल सोनकर संरक्षक मंडल में अरविंद कुमार पप्पू अनिल चार्ली नरेंद्र गुप्ता अशोक गुप्ता गोपाल गुप्ता रामकुमार साहू चंद्रेश गुप्ता दयालु गुप्ता सुनील गुप्ता बाबा महामंत्री दिनेश मिश्रा कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मंत्री दिनेश लोहिया सहित वरिष्ठ कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद थे। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने सभी सहयोगियों को आभार जताया रात्रि में मथुरा वृंदावन से आए हुए कलाकारों द्वारा मंचन किया गया।

टिप्पणियाँ