मामा के प्रेम में पागल एक बच्चे की मा ने भागकर रिश्तो को किया शर्मसार
मामा के साथ फरार हुई युवती ने पति व उसके परिजनों पर दर्ज कराया मुकदमा
गाजीपुर/फतेहपुर।जनपद फतेहपुर के ग्राम आसलपुर थाना गाजीपुर निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र हरी प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी शारदा देवी पुत्री राजकुमार निवासी बरमतपुर थाना मलवा के साथ पूरे रीति-रिवाजों से 18/06/ 2017 को हुई थी जीविकोपार्जन चलाने के लिए सुरेंद्र कुमार दुबई कमाने के लिए गया हुआ था जिस की गैरमौजूदगी में शारदा देवी के मामा राजा पासवान पुत्र रामपाल निवासी रहीमापुर थाना हुसैनगंज का अक्सर आना-जाना हुआ करता था दोनों के बीच में प्रेम संबंध इतना घनिष्ठ हो गया कि शारदा देवी ने अपने बच्चे तक की परवाह नहीं की और 18/08/2020 अपने प्रेमी मामा के साथ अपने बच्चे को लेकर फरार हो गई। प्रेमी के संग जाने के साथ ही शारदा देवी ने पति के घर से तकरीबन तीन लाख पैतालीस हजार रूपए के जेवरात ,एवं साठ हजार रूपए लेकर राजा के साथ भाग गई। जिसकी सूचना पीड़ित के पिता हरी प्रसाद ने गाजीपुर थाने में दी थी सूचना देने के बाद पुलिस ने महिला को रहिमापुर से राजा पासवान के घर से बरामद किया था। जब रहीमापुर के ग्राम प्रधान को इस विषय में जानकारी हुई तो उन्होंने हुसैनगंज थाने में समझौता कराने का प्रयास किया किंतु थाने से उन्हें यह कहकर भेज दिया गया कि यह मामला गाजीपुर थाने का है तब ग्राम प्रधान द्वारा शारदा देवी, राजा तथा उनके परिजनों को लेकर गाजीपुर थाना पहुंचे गाजीपुर थाने में समझौता हुआ कि ससुरालजनो के साथ ही शारदा देवी व उसके बेटे को भेज दिया गया। किंतु कुछ दिन बाद महिला राजा पुत्र राम पाल के साथ दुबारा फरार हो गई। बार-बार महिला द्वारा की जा रही हरकतों से क्षुद्ध होकर गाजीपुर थाने की पुलिस ने भी यह निर्णय लिया कि जब तक इसका पति सुरेंद्र दुबई से वापस नहीं आता है शारदा अपने मायके में ही रहेगी तकरीबन 3 माह बीत जाने के बाद शारदा ने अपने पिता के साथ दुबई से वापस आए अपने पति सुरेंद्र कुमार व ससुर हरिप्रसाद, सास सुखदेइया, जेठ राजू ,वीरेंद्र, राजेंद्र तथा जेठानी शांति देवी पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवा दिया मुकदमा अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। इसके उपरांत भी गाजीपुर थाने से सुरेंद्र कुमार के दुबई से वापस आने के बाद निरंतर दबाव बनाया जा रहा है। आपको बताते चलें सुरेंद्र कुमार ने एक मोटर साइकिल U.P.71 AD 2035 है जो अपने पत्नी के नाम खरीदा था पत्नी ने मोटर साइकिल को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का कहना है की हम दोनो का मामला न्यायालय में विचाराधीन है जो कोर्ट का आदेश होगा उसी के आधार पर हम काम करेंगे जिस थाने में महिला ने मोटर साइकिल के लिए मुकदमा दर्ज किया है उसी थाने के अधिकारी द्वारा मोटर साइकिल थाने में मांगवाया जा रहा है। पीड़ित का कहना है की हम न्यायालय के फैसले पर काम करेंगे । महिला शारदा देवी पति सुरेंद्र कुमार के खिलाफ एवं ससुराल जनों के खिलाफ फर्जी तरीके से मुकदमे लिखवाती रहती है कभी गाजीपुर थाना,तो कभी मलवा थाना तो कभी हुसैनगंज थाना में फर्जी तरीके से पीड़ित को फसा रही है।