एंटी रोमियो स्क्वाड टीम ने सार्वजनिक जगहों पर भ्रमण कर की 'चेकिंग
बांदा - जनपद के स्थलो कालेजों एवं कोचिंग सेंटरों का वही महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह महिलाओं एवं छात्राओं को जागरूक करते हुए महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 व 112 के बारे में जानकारी दी इसी क्रम में संगीत सिंह ने बताया कि
महिला व बेटियों की सुरक्षा हेतु शासन के निर्देश पर जिले के सभी थानों में महिला एंटी रोमियों स्क्वायड टीम का गठन किया गया है। थानों में महिलासिपाहियों की तैनाती की गई है। मनचलों के खिलाफकर महिला अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस ने सक्रियता तेज कर दी है । बुधवार को कालू कुंआ, किस कालेज, डिग्री कालेज रोड, समेत अन्य जगहों पर ऐटी रोमियो टीम ने भ्रमण कर 'चेकिंग की । इस दौरान महिला थाना प्रभारी संगीत सिंह ने मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं और महिलाओं को महिलाजागरूक किया।