भैंस से टकराकर बाइक सवार की मौत, साथी घायल
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम संझिया के समीप गुरूवार की दोपहर सड़क पार कर रही भैंस से बाइक टकरा गई। जिससे एक की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के यौंहन गांव निवासी भगवती का 55 वर्षीय पुत्र शिव प्रसाद गांव के ही राजेश के साथ मोटरसाइकिल से हथगाम कस्बा किसी काम से गया था। वापस लौटते समय बाइक जैसे ही संझिया गांव के समीप पहुंची तभी अचानक सड़क पार कर रही भैंस से टकरा गई। जिससे शिव प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजेश को मामूली चोटे आई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने दोनों को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने शिव प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
सड़क हादसे में बाइक सवार घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौली गांव के समीप गुरूवार की सुबह कुत्ते से टकराकर अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बंसीपुर गांव निवासी सूरजपाल का पुत्र राकेश कुमार रेलवे ग्रुप डी में नौकरी करता है। आज सुबह वह बाइक से ड्यूटी जा रहा था। जब वह सदर कोतवाली के बिसौली गांव के समीप बाइक पहुंची तभी कुत्ता सड़क पार करने लगा। तभी बाइक कुत्ते से टकराकर खंती में गिर गई। जिससे राकेश बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
------------------------------------------------------------------------------------
युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, रेफर
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला तुराबअली का पुरवा में गुरूवार की सुबह पत्नी से लड़ने के बाद 30 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के तुराबअली का पुरवा मुहल्ला निवासी शिवराम का पुत्र राजकुमार का आज सुबह अपनी पत्नी सरोज देवी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिससे क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
कूड़ा फेंकने के विवाद में भतीजे को पीटा
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम जखनी में बुधवार की देर शाम कूड़ा फेंकने के विवाद में सगे चाचा ने परिवार सहित मिलकर भतीजे को लाठी-डंडा व धारदार हथियार मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार जखनी गांव निवासी स्व. सहदेव का पुत्र राजकुमार को उसके सगे चाचा शिवशंकर, पत्नी सुनैना, पुत्री काजल व पुत्र शिवम ने कूड़ा फेंकने को लेकर लाठी-डंडा व धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। धमकी देते हुए सभी फरार हो गये। उधर घायल के परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
-----------------------------------------------------------------------------------