जीवन में चलते हुए अच्छे करते जाओ तुम कर्म
लोगों की मदद करने को ही मान लो अपना धर्म
फतेहपुर।डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा कांशीराम कालोनी गड़रियनपुरवा में आचार्य रामनारायण जी द्वारा संचालित सरस्वती संस्कार केंद्र के 30 बच्चों व 5 अतिजरूरतमंद परिवारों एवं श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के सभी दिव्यांग बच्चों को दीपावली की खुशियों को बांटने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर डॉ अनुराग द्वारा सभी बच्चों को खाद्य सामग्री(लाई,गट्टा,पट्टी,मिठाई) व पाठ्य सामग्री(कापी, पेंसिल,रबर,कटर)एवं मोमबत्ती इत्यादि का वितरण किया गया।सभी बच्चे उपहार पाकर बहुत खुश थे।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सीताराम यादव,अध्यक्ष मनीष यादव,उपाध्यक्ष डॉ वकील अहमद सिद्दीकी,चेतन यादव सहित प्रमुख सहयोगी समाजसेवी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।