मारपीट में घायल युवक की हुई मौत
एक ज्ञात तथा चार से पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बिंदकी फतेहपुर।मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई जिसके चलते हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के पुत्र ने एक ज्ञात तथा चार से पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी कस्बे के मोहल्ला महजनी गली में मारपीट में घायल संतोष तिवारी उर्फ छंगू तिवारी उम्र 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कुंज बिहारी तिवारी निवासी मोहल्ला महजनी कस्बा बिंदकी कोतवाली जनपद फतेहपुर की बुधवार की रात को मौत हो गई हालांकि जीवित रहने की आशा पर परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया युवक की मौत की पुष्टि कोहराम मच गया भजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे वहीं इस मामले में मृतक के पुत्र धीरज तिवारी ने एक ज्ञात तथा चार से पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।