अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन
फतेहपुर।विकास भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उप कृषि निदेशक, परियोजना निदेशक/जिला विकास अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अभियंता सिंचाई प्रखण्ड एवं निचली गंगा नहर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राज कुमार सिंह गौतम, सहित कृषक यूनियन के सदस्यों सहित अन्य कृषक उपस्थित हुए।
उप कृषि निदेशक द्वारा बैठक का संचालन करते हुए पूर्व बैठक का कार्यवृत्त पढ कर सुनाया एवं कृषकों द्वारा की गयी शिकायतों का अनुपालन के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, एवं अन्य विभागों से आने वाली समस्याओं का निस्तारण आख्या सम्बन्धित विभागों द्वारा प्रेषित न किये जाने जाने पर अपर जिलाधिकारी विo / रा० महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी समस्याएँ किसान दिवस में आती है उनका त्वरित निस्तारण कर निस्तारण आख्या उप कृषि निदेशक को उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही उप कृषि निदेशक द्वारा फसल अवशेष न जलाये जाने एवं फसल बीमा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी कृषकों को उपलब्ध करायी। कृषकों द्वारा अन्ना जानवरों के सम्बन्ध में शिकायत करने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद की प्रत्येक न्याय पंचायतों पर गौशाला की स्थापना हेतु शासन स्तर से कार्यवाही प्रस्तावित है शीघ्र ही गौशालाओं का न्याय पंचायत स्तर पर निर्माण कराकर समस्या का निदान किया जायेगा। विकास खण्ड खागा एवं विकास खण्ड विजयीपुर के सरौली में नवीन गौशाला का निर्माण हो रहा है व यमुना नदी के किनारे उप जिलाधिकारी खागा द्वारा लगभग 2000-3000 पशु क्षमता की भूमि का चिन्हांकन कर भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव विभाग को दिया गया है, जिसकी स्वीकृति हेतु प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को प्रेषित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। कृषकों द्वारा जनपद की प्रत्येक समितियों पर डी०ए०पी० उर्वरक की उपलब्धता किये जाने हेतु अनुरोध किया गया, जिसपर अपर जिलाधिकारी द्वारा सहायक आयुक्त सहायक निबन्धक सहकारिता को तत्काल उर्वरक उपलब्धता किये जाने के निर्देश दिये गये ।
अंगद सिंह ब्लाक अध्यक्ष खजुहा, भारतीय किसान यूनियन द्वारा शिकायत की गयी कि खजुहा ब्लाक के पशु अस्पताल के समीप लगा विद्युत पोल रास्ते में है जिसे मार्ग से 02 फुट पीछे किया जाये जिससे राहगीरों की निकलने की समस्या से निजात मिल सके, शिवधेश मौर्या ब्लाक महामंत्री हस्वा भारतीय किसान यूनियन द्वारा थरियांव पावर हाउस में मण्डासरांय फीडर से थरियांव गांव तक की विद्युत लाइन को जमीन से 01 या 02 फुट ऊंची किये जाने का अनुरोध किया गया। सुखीराम प्रचार मंत्री भारतीय किसान यूनियन द्वारा तहसील बिन्दकी के मोहल्ला आदर्श नगर (कुंवरपुर रोड) कस्बा बिन्दकी के घनी आबादी के ऊपर से 33000 किलो वाट की विद्युत लाइन के ढीले तारों को सही करने के साथ उक्त स्थान से हटाने जाने का अनुरोध किया गया, समस्या के तत्काल निराकरण हेतु अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये गये सर्वेश कुमार निवासी ग्राम सरांय सईद खां पोस्ट बिलन्दा द्वारा शिकायत की गयी है कि ग्राम सरांय सईद खां व इसके समीपवर्ती ग्रामों में असमय हुई अतिवृष्टि से क्षति हुई धान की फसल का फसल बीमा योजना के अर्न्तगत क्षतिपूर्ति दिये जाने का अनुरोध किया गया है, समस्या के निराकरण हेतु बीमा कम्पनी के जिला कोआर्डिनेटर को वास्तविक सर्वे करने के साथ तत्काल क्षतिपूर्ति दिलाये जाने के निर्देश दिये गये। जयदेव सिंह प्रगतिशील कृषक असोथर द्वारा शिकायत की गयी कि उनके क्षेत्र में मन्सूरी धान एम0टी0यू0-7029 का बहुत उत्पादन किया जाता है किन्तु उनके क्षेत्र से प्रति हे0 60-65 कुं० / हे० उत्पादन प्राप्त किया जाता रहा है किन्तु इस वर्ष अधिक वर्षा के कारण क्षेत्र विशेष में कतिपय स्थानों में क्षति हुई है किन्तु मन्सूरी एम0टी0यू0-7029 में अधिक क्षति नहीं हुई है, ऐसी स्थिति में धान खरीद में प्रति हे0 औसत उत्पादन 31 कुं० / हे0 के स्थान पर मन्सूरी धान एम०टी०यू०-7029 की प्रति हे0 औसत उत्पादकता 60-65 कुं0 / हे0 किये जाने का अनुरोध किया गया, समस्या के तत्काल निराकरण किये जाने हेतु अधोहस्ताक्षरी को निर्देश दिये गये। बाबू सिंह निवासी ग्राम कोराई द्वारा ग्राम बेर्राव के राजकीय नलकूप पर लगे ट्रांसफार्मर का सम्बन्धित ग्राम के प्रधान द्वारा निजी रूप से उपयोग को रोकने का अनुरोध किया गया, समस्या के निराकरण हेतु अधिशाषी अभियन्ता नलकूप को निर्देश दिये गये।