अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

 अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन करें आवेदन



फतेहपुर।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक वर्ग के (मुस्लिम, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी) अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को नेशनल स्कॉलरशिप (भारत सरकार छात्रवृत्ति) योजनान्तर्गत जनपद में समस्त परिषदीय निजी विद्यालय / प्राइमरी विद्यालय / उच्च प्राइमरी विद्यालय / माध्यमिक विद्यालय / उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं मदरसा तथा समस्त तकनीकी एवं अन्य शिक्षण संस्थानों को सूचित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में संचालित प्री-मैट्रिक,(कक्षा 1 से 10) पोस्ट-मैट्रिक (11 से डिग्री), मेरिट कम-मीन्स (प्रोफेशनल एवं टेक्निकल कोर्स) योजनान्तर्गत भारत सरकार की वेबसाइट http%//scholarships.gov.in (National Scholarship Portal) पर दी गयी व्यवस्था के तहत निम्न समय सारणी के अनुसार समयान्तर्गत अल्पसख्यक समुदाय छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो निम्नवत है:-

प्री-मैट्रिक / बेगम हजरत महल बालिका छात्रवृत्ति योजना  

एम०एस०पी० पोर्टल खुलने की तिथि-20-07-2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि-31-10-2022

विद्यालय स्तर से अग्रसारित करने की अंतिम तिथि-15-11-2022

जिला स्तर से अग्रसारित करने की अंतिम तिथि-30-11-2022

पोस्ट मैट्रिक / उच्च कोर्स / मेरिट कम - मीन्स छात्रवृत्ति योजना एन०एस०पी० पोर्टल खुलने की तिथि-20.07.20222

आवेदन करने की अंतिम तिथि-31.10.2022

विद्यालय स्तर से अग्रसारित करने की अंतिम तिथि-15.11.2022

जिला स्तर से अग्रसारित करने की अंतिम तिथि-30.11.2022

उक्त समय सारणी को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय/शिक्षण संस्थाओं / मदरसों को सूचित किया जाता है कि नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्र / छात्राओं के आवेदन किये जा सकते है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र