कानपुर नौबस्ता के रहने वाले युवक की बांदा में चाकू से गोदकर की गई हत्या
बांदा - जनपद बांदा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि एक कानपुर के नौबस्ता के रहने वाले युवक की चाकू से गोदकर के हत्या कर दी गई है बताया जा रहा है कि मृतक युवक ओमनी कार बुकिंग में चलाता था इसके बांदा जनपद के रहने वाले युवकों ने ओमनी कार को बुक करके बांदा ले आए और अपने मामा के घर ले जा करके वारदात को अंजाम दिया
आपको बता दें पूरा मामला जनपद बांदा के चिल्ला थाना अंतर्गत ग्राम दतरौली का है जहां पर कानपुर नौबस्ता के रहने वाले युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। चौबेपुर निवासी दो सगे भाइयों ने अपने मामा के घर पर घटना को अनजाम दिया। हत्यारोपितों के मामा के घर के पीछे बने पशुबाड़े से मृतक का शव बरामद कर लिया है, साथ ही आलाकत्ल चाकू, खून से सने कपड़े और ओमनी कार बरामद कर ली है। एक हत्यारोपित पुलिस के हाथ लगा है। जबकि दूसरा फरार बताया जा रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है। घटनास्थल से आलाकत्ल, हत्यारोपितों के खून से सने कपड़े और मृतक की ओमनी कार बरामद कर ली गई। कानपुर में नौबस्ता थानाक्षेत्र की पुलिस को मामले की सूचना दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।