भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने एसडीएम पैलानी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
बांदा - पैलानी तहसील में भारतीय किसान यूनियन के नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्री मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी लाल सिंह यादव को ज्ञापन देते हुए बताया नंबर 1 जनपद बांदा की तहसील पलानी में अतिवृष्टि व बाढ़ से फसलों का भारी नुकसान हुआ है फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई है सर्वे कराकर उसका मुआवजा दिलाया जाता था बीमा का लाभ दिलाया जाए नंबर दो यह कि किसानों की फसल सुरक्षा हेतु लगाए गए कटीले तारों पर रोकथाम समाप्त की जाए जिससे किसान अपनी फसलों की सुरक्षा कर सके नंबर तीन यह कि किसानों को ट्रैक्टर किसान की बैलगाड़ी है इस पर सवारी बैठने पर पुलिस कार्यवाही से किसान भयभीत है ट्रैक्टरों पर की जा रही कार्यवाही पर रोक लगाई जाए शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्यवाही की जाए नंबर 4 सिंचाई शुरू होने के पूर्व विद्युत व्यवस्था में सुधार कराया जाता था आखिरी मांग किसानों की सिंचाई हेतु विद्युत मुफ्त की जाए उक्त समस्याओं को लेकर 5 सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी पलानी को किसान यूनियन के बैजनाथ अवस्थी अध्यक्ष बुंदेलखंड कानपुर क्षेत्र उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन रणधीर सिंह चौहान मनोज तिवारी तहसील अध्यक्ष पलानी सुरेंद्र तिवारी ब्लाक जसपुरा धीरेंद्र कुमार पदारथपुर बिंदा सिंह परिहार धर्मराज सिंह आदि मौके पर मौजूद रहे।