युवामोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग में शिरकत करेंगे प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी

 युवामोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग में शिरकत करेंगे प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी



फतेहपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 10 अक्टूबर यानी कल आयोजित होने वाले प्रशिक्षण वर्ग के बाबत जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने बताया कि कुल 4 सत्रों में वर्ग का आयोजन किया जाएगा। वर्ग में प्रथम सत्र उत्तर प्रदेश युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी रहेंगे। इसके अलावा बिठूर से विधायक अभिजीत सिंह सांगा, बिल्हौर से विधायक राहुल सोनकर उर्फ काला बच्चा समेत क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा राम किशोर साहू युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को संगठन की नीतियों एवं नीतियों से अवगत कराएंगे। प्रशिक्षण वर्ग में फतेहपुर जिला के पदाधिकारी एवं समस्त 23 मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री ही वर्ग में सम्मिलित रहेंगे। प्रशिक्षण वर्ग में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाएं, वैचारिक अधिष्ठान एवं कार्य पद्धति, संघ विचार परिवार, भाजपा का इतिहास एवम विकास आदि विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी।

टिप्पणियाँ