संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की हुई मौत

 संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की हुई मौत



जहानाबाद(फतेहपुर)। मामला है फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रोशनपुर के मजदूर शिवबदन पुत्र रामबाबू उम्र 40 वर्ष आज सुबह मजदूरी करने बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बेंता डेरा में गया हुआ था तो वहीं पर किसी कारणवश गिर गया तब वहां के निवासी 108 नंबर एंबुलेंस को बुलाया तब एंबुलेंस वाले तुरंत मौके पर पहुंचकर मजदूर को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानाबाद लाए तब मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और मृतक के परिवारी जनों को सूचना दी गई मृतक की पत्नी पुनीता ने हमारे संवाददाता को रोते हुए बताया कि पति शिव बदन आज सुबह मजदूरी करने के लिए बकेवर थाना अंतर्गत ग्राम बेंता डेरा में गया था पता नहीं कैसे क्या हुआ कि हमारे पति की मृत्यु हो गई आगे मृतक की पत्नी ने बताया कि मेरे तीन लड़का और एक लड़की है जो मजदूरी कर मेरे पति लाते थे अब आगे का जीना मुझसे छीन गया अब कैसे इन बच्चों का पेट पालूंगी यही कहकर सभी बच्चे और मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र