जौहरपुर के ग्रामीण एचपी गैस एजेंसी गैस गोदाम के आगे दबंगों ने तीन तरफ से खड़ी की बाउंड्री वॉल
बाँदा - तिंदवारी थाना क्षेत्र के जौहरपुर गांव के मजरा महजितिया डेरा में स्थित जय माँ काली एचपी गैस ग्रामीण वितरण एजेंसी के ऑफिस एवं गोदाम के तीन ओर से गांव के दबंग व माफिया किस्म के लोगों ने बाउंड्री वॉल बनाकर लिया है जिसकी शिकायत करने के लिए गैस एजेंसी का मालिक थाना से लेकर उपजिलाधिकारी के पास,पुलिस अधीक्षक,जिला अधिकारी व कमिश्नर के पास तक हो आया है लेकिन उसकी कही पर भी सुनवाई नही हुई हैं।गैस एजेंसी मालिक लाल बहादुर पुत्र ज्वाला प्रसाद ने बताया कि उसने अनुसूचित जाति के कोटे से एचपी गैस की एजेंसी लगभग आठ साल पहले लिया था।गैस एजेंसी बनवाने के लिए 2015 में बैनामा लिया था।जो कामता प्रसाद पुत्र शिवकरन का हैं जो सड़क से 200 मीटर अंदर एजेंसी ,गोदाम व ऑफिस बना है।गैस एजेंसी की ओपनिंग 2016 में की गई थी।पीड़ित ने बताया कि बीती 8 अक्टूबर दिन शनिवार को सात बजे शाम को एजेंसी का काम पूरा करके वह तथा उसके सभी कर्मचारीगण अपने-अपने घर चले गए थे।उसी रात को गांव के दबंग व माफिया प्रवति के कामता प्रसाद,सुनील कुमार,लक्ष्मीकांत,अनिल कुमार, धर्मवीर सिंह उर्फ शानू सिंह, आशा सिंह आदि लोग रात को ही मिस्त्री लेवर बुलवाकर गैस एजेंसी के सामने तीनों तरफ से बाउंड्री वॉल खड़ी करवा दिया है।पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उक्त लोग भूमाफिया, दारूमाफिया, मोरंगमाफिया व लकड़ी माफिया है ये लोग एजेन्सी आकर कई बार मुझे धमकी दिया तथा जाति सूचक शब्दों का इस्तमाल करके कहते हैं कि तुम्हे जान से मार देंगे या गाडी चढ़वा देंगे।पीड़ित ने बताया कि वह अविवाहित हैं उसके आगे पीछे कोई नही है मुझे उक्त लोगो से जानमाल का खतरा है। अगर मेरे साथ कोई घटना घटित होती है तो उक्त लोग ही जिम्मेदार होगे।