दो सैकड़ा मूर्तियों के भू विसर्जन स्थल का एसपी नें किया स्थलीय निरीक्षण

 दो सैकड़ा मूर्तियों के भू विसर्जन स्थल का एसपी नें किया स्थलीय निरीक्षण 



सुरक्षा व्यवस्था के साथ मातहतों को दिए आवश्यक  निर्देश


चौडगरा (फतेहपुर)।मलवां विकास खंण्ड के बक्सर उन्नाव रोड स्थित ग्राम पंचायत गुनीर के गंगा तट पर मूर्तियों के भू विसर्जन स्थल का मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के साथ मुख्य विकास अधिकारी ने स्थलीय  औचक निरीक्षण कर परखी व्यवस्था पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने गंगा तट के समीप मूर्तियों के विसर्जन की  व्यवस्था देख मातहतों को भू विसर्जन से संबंधित  निर्देश दिए ट्रैक्टर ट्राली में सवारी पर प्रतिबंध व कड़ाई से पालन कराने के थानाध्यक्ष को दिए निर्देश देते हुए कहा कि विसर्जन के बाद गंगा स्नान पर श्रद्धालुओं को रोककर गंगा घाट स्थिति निश्चित स्थान पर ही स्नान सुनिश्चित हो।

प्रत्येक मूर्ति का ग्राम पंचायत क्रमानुसार  गिनती की जाए। प्रधान पति विनोद विश्वकर्मा ने पुलिस अधीक्षक को बताया की 200 मूर्तियों के भू विसर्जन की व्यवस्था की गई है। बैरिकेडिंग, नदी की ओर की गई है। भारी वाहनों के प्रवेश एवं सुरक्षा की दृष्टि  को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

मौके में कल्यानपुर थानाध्यक्ष शेर सिंह राजपूत पुलिस बल के साथ रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ