राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने मलवा ब्लाक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुंवरपुर का किया निरीक्षण

 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने मलवा ब्लाक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुंवरपुर का किया निरीक्षण



फतेहपुर। राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 सरकार संदीप सिंह ने ब्लाक मलवां के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुँवरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लाइब्रेरी, पठन पाठन कक्ष, रसोईघर, आवासीय कक्ष आदि को देखा। पठन पाठन कक्ष में बालिकाओं से बातचीत की और शासन द्वारा मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली , बालिकाओं द्वारा मिलने वाली सुविधाये ठीक बतायी गयी। प्रोजेक्टर के माध्यम से दी जा रही शिक्षा की जानकारी की।  खेल कूद यथा-बॉलीबाल, हाँकी, बैटमिंटन आदि खेलो के उपकरण देखे । मंत्री ने बालिकाओं से सुझाव मांगे जिसमे बालिकाओं द्वारा भ्रमण(टूर) की बात रखी, के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्लान बनाकर बालिकाओं को भ्रमण(टूर) पर ले जाये।

 इस अवसर जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर संजय कुशवाहा, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ भूपेन्द्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशाम्बी प्रकाश सिंह सहित शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ