जिलाधिकारी ने नहर के कुलाबे की साफ सफाई का किया निरीक्षण
फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने जनपद में चल रही नहर के कुलाबे की साफ सफाई के क्रम में भिटौरा ब्लाक के मवई के रामगंगा नहर में कुलाबे की साफ सफाई के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कुलाबे की साफ सफाई सही तरीके से की जाय और इसकी परस्पर निगरानी भी रखे। कुलाबे की साफ सफाई करते समय नहर जुड़े पाइप को पूरी तरह से जांच ले और उसमें देख ले कि बराबर पानी का जा रहा कि नही। किसानों के फसल के लिए पानी सुगमता से जाए इसका विशेष ध्यान रखे। जनपद में हो रही नहर व रजबहों, कुलाबा की सिल्ट सफाई का कार्य समय से पूरा कराये। जिस माइनर की साफ सफाई करायी गयी है उसका निरीक्षण करके रिपोर्ट से अवगत कराएं। सिल्ट सफाई के कार्य मे हीलाहवाली बर्दास्त नही की जाएगी । क्योकि किसानों की फसल के।लिए सुगम तरीके से पानी उपलब्ध होगा तभी फसल की पैदावार अच्छी होगी।
इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा ए0के0 गुप्ता, खंड विकास अधिकारी भिटौरा सहित संबंधित उपस्थित रहे।