पटेल नगर स्थित संकट मोचन मंदिर सुंदरकांड पाठ का विधिवत किया गया आयोजन
फतेहपुर।संकट मोचन मंदिर परिसर पटेल नगर में आचार्यकुलम द्वारा प्रायोजित सुंदर काण्ड पाठ का कार्यक्रम विद्वान आचार्यों के द्वारा विधिवत संपन्न कराया जिसमें प्रसाद वितरण सरिता यादव द्वारा किया गया प्रमुख रूप सेभाजपा के डा शिव प्रसाद त्रिपाठी आशुतोष मिश्र एड के पी सिंह ब्रह्म प्रकाश अग्निहोत्री गया प्रसाद मिश्रा अतुल्य पंडे राकेश सक्सेना राम आसरे गोरे दीक्षित अजय तिवारी अजीत दिक्षित रवि प्रताप सिंह अशोक मिश्रा सरितायदव उर्मिला तिवारी सुनीता मिश्रअर्चना दुबे राधा मिश्रा चंद्रिका शुकल आदि रहे आचार्य प्रदीप ने सभी भक्त जनों का कार्य क्रम मे सहयोग बनाए रखने का निवेदन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही आचार्य कुलम के संस्थापक आचार्य विनोद शुक्ला ने पटेल नगर धर्म जागरण समिति सहित सभी स्थानीय निवासियों एवम कार्य क्रम में सहयोग देने हेतु मंदिर के सभी सहयोगियों को बहुत बहुत धन्यवाद एवम शुभ कामनाएं l