सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बीते 24 घंटे के अंतराल में हुए सड़क हादसों के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कौशाम्बी जनपद के थाना सैनी गांव भैरवा निवासी शिवपूजन का 22 वर्षीय पुत्र सूरज गांव के ही विजयपाल का 25 वर्षीय पुत्र पप्पू के साथ बाइक द्वारा खागा किसी काम से आ रहा था। बताते हैं कि सुजरही पावर हाउस के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से दोनों बुरी तरह घायल हो गये। इसी प्रकार हथगाम थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी 55 वर्षीय श्यामलाल गांव के ही 60 वर्षीय सोहनलाल के साथ बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही यह लोग गांव से कुछ दूर पहुंचे तभी वाहन की चपेट में आ जाने से घायल हो गये। इसी प्रकार हुसैनगंज कस्बा निवासी जागेश्वर का 45 वर्षीय पुत्र अमृतलाल अपनी 20 वर्षीय पुत्री बेबी के साथ बाइक से शहर आ रहा था। जब यह लोग लखनऊ रोड पर पहुंचे तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गये। उधर जाफरगंज थाना क्षेत्र के शाहीपुर गांव निवासी रामलाल का 27 वर्षीय पुत्र सुनील बाइक से बिंदकी आ रहा था। तभी वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी के चिकित्सक ने सुनील की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस ने अपराधी प्रवृत्ति के 21 लोगो पर शांति भंग की कार्रवाई
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी दो, हुसैनगंज एक, खागा कोतवाली प्रभारी पांच, खखरेरू एक, बिंदकी कोतवाली प्रभारी एक, जाफरगंज एक, ललौली दो, गाजीपुर छह व हथगाम थानाध्यक्ष ने दो लोगों पर शांति भंग के तहत कार्रवाई की है।
तमंचा-कारतूस के साथ युवक को दबोचा
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लहंगी के समीप मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तमंचा-कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक हरि सिंह आज सुबह अपने हमराही सिपाही अतुल कुमार के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त करने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर लहंगी गांव के समीप किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े संतराम पुत्र राम विशाल निवासी मुहल्ला हजरतपुर ठठराही को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद करते हुए उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।