रास्ते में जबरन अवरोध से परेशान पीड़िता ने लगाई एस डी एम बबेरू से गुहार

 रास्ते में जबरन अवरोध से परेशान पीड़िता ने लगाई एस डी एम बबेरू से गुहार




बांदा - उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा से रोज नए नए मामले सामने निकल कर आते रहते हैं वहीं इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है जिसमे एक व्यक्ति के रास्ते के लिए अवरोध किया जा रहा है जिससे परेशान होकर पीड़ित ने उप जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है। आपको बता दे कि यह पूरा मामला जनपद बांदा के बबेरू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोडा मजरा इगुआ का है। इस बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित व्यक्ति ने अवगत कराया कि मेरा नाम अन्धू (उर्मिला) पत्नी स्व० जर्नादन प्रसाद निवासी ग्राम

गोडा मजरा इंगुवा थाना मर्का तहसील बबेरू जिला बाँदा की मूल निवासी हूं। ग्राम में हरदौल बाबा के स्थान से निकलने वाले रास्ते जो 6 फुट चौडा है। उस पर देशराज यादव व सुन्दरलाल पुत्र बाबू यादव निवासी ग्राम गोडा द्वारा जबरन गुण्डई के बल पर रास्ते पर चबूतरा बनाकर रास्ता रोक दिया है। जब पीड़िता अपनी बैल गाडी व ट्रैक्टर लेकर निकलती है तो उक्त व्यक्ति गाली गलौज व मारपीट करते है।प्रार्थिया को कई बार मारपीट किया जाता है। जिसकी शिकायत प्रार्थिया ने मुकामी पुलिस को भी किया किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी। यदि पीड़ित का रास्ता रोक लिया जायेगा तो निकलने के लिये कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है। जबकि दिनांक-07/04/2000 में गांव के सम्रान्त व्यक्तियों के मध्य सुलह भी हो गया था कि भविष्य में उस रास्ते में दरवाजा व चौतरिया नही बनायेगें। अब उक्त लोग चौतरिया बनाकर प्रार्थिया का रास्ता अवरूद्ध कर दिया है। न्याय की मांग करते हुए पीड़ित ने मांग की है कि उपरोक्त तथ्यों के आधार पर प्रार्थिया का रास्ता खुलवाते हुये उक्त दोनों व्यक्ति के खिलाफ एफ0आई0आर दर्ज करवाने की कृपा करें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र