सड़को पर धड़ल्ले से दौड़ रहे ओवरलोड
वाहन, कार्यवाही के नाम पर हो रही वसूली
फतेहपुर।मध्य प्रदेश और बाँदा जनपद से आ रही बिना रॉयल्टी की मोरम बाँदा टांडा हाईवे से ,फ़तेहपुर औगासी मार्ग से लेकर लखनऊ रोड तक पुलिस प्रसाशन और परिवहन विभाग के लिए अवैध कमाई का ज़रिया बन गये है, प्रतिदिन फ़तेहपुर में अन्य जनपदों से पाँच सैकड़ा से अधिक मोरम लदे ओवर्लोड ट्रक प्रवेश करते है , इन वाहनो से प्रतिदिन एक निर्धारित शुल्क लेकर इन्हें गंतव्य तक जाने की सहूलियत दी जा रही है , आरोप है कि जैसे ही यह गाड़िया फ़तेहपुर जनपद में प्रवेश करती है लोकेशन और अवैध वसूली का खेल शुरू हो जाता है , मैनेजमेंट और कार्यवाही के इस खेल में कई पुलिस कर्मियों की भूमिका काफ़ी महत्वपूर्ण है , मोरम लदे अधिकांश ओवर्लोड ट्रक ललौली , ग़ाज़ीपुर , राधा नगर , सदर कोतवाली और हुसैनगंज होकर जनपद पार करते है , सूत्रों की माने तो इस खेल में इनमें से कुछ थानो में तैनात सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध रहती है , जो रात के अंधेरे में ग़स्त के नाम पर बालू लदे ओवर्लोड ट्रकों की टोह लेते रहते है , नियम संगत तरीक़े से कार्यवाही करने के बजाय जिम्मेदारों द्वारा की जा रही इस अवैध वसूली की चर्चा चहुँओर हो रही है ।फ़तेहपुर की सीमा में प्रवेश करते ही शुरू होता इंट्री का खेल मैनेजिंग के इस खेल में प्रति ट्रक दो से तीन हज़ार रुपये प्रति महीना इंट्री के नाम पर वसूल किए जाते है , इंट्री और लोकेशन के खेल में ग़ैर जनपद के मोहित, अंशु , बाबू जी , कबीर , अवस्थी , तो जनपद के ललौली निवासी दो ट्रक मालिक , लखनऊ रोड स्तिथ एक ढाबा संचालक प्रमुख खिलाड़ी बताए जा रहे है , इन सभी कुख्यातो की टोली परिवहन , पुलिस की इंट्री के नाम पर ट्रक मालिकों से मोटी रक़म वसूलते है , इनके रैकेट में थाने चौकी के कुछ कारख़ास सिपाहियों से लेकर परिवहन और खनिज विभाग से जुड़े कर्मचारी शामिल रहते है।