राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी अपने तहसील में लंबित राजस्व वादों का निस्तारण ससमय कराये। उपजिलाधिकारी तहसीलदार व नायब तहसीलदार के कोर्ट में लंबित वादों की सूची बनाकर अवगत कराये और समय से निस्तारण भी कराये। घरौनी संम्बंधी प्रक्रिया के प्रगति में तेजी लाये। उपजिलाधिकारी अपने तहसील में रोस्टर बनाकर सप्ताहवार बैठक करें, बैठक का एजेंडा बिन्दु तथा उसकी कार्यवृत्ति मेरे(जिलाधिकारी) समक्ष प्रस्तुत की जाय। उपजिलाधिकारी अपने तहसील अंतर्गत आने वाले गौशालाओं के लिए पशुचर/गौचर भूमि का चिन्हांकन करते हुए चारे की बुवाई कराये। साथ ही पशुचर/गौचर भूमि का बोर्ड भी लगाए। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर  अवधेश कुमार निगम, बिन्दकी श्रीमती अंजू वर्मा, खागा श्री मनीष कुमार, तहसीलदार बिन्दकी, सदर सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ