खनन विभाग एवं राजस्व विभाग चांदी के खनक के आगे हुवा बौना

 खनन विभाग एवं राजस्व विभाग चांदी के खनक के आगे हुवा  बौना



बिना जिलाधिकारी के परमीशन के आशापुर गांव में 15 दिनों से अवैध खनन शुरू


गिरिराज शुक्ला


बिंदकी फतेहपुर।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लेकर खनन अधिकारी को साक्ष्य के साथ शिकायत पर मात्र आश्वासन मिला और खनन कर्ताओं को शिकायत कर्ताओं की गोपनी य बात पहुंचा दी गई।

खनन अधिकारी के द्वारा खनन कर्ताओं को दिन में काम रोकने की हिदायत देकर शाम ढलते ही शुरू हो गया अवैध खनन

गौरतलब हो कि आशापुर गांव में 15 दिनों से पोकलैंड लगाकर डम्फरो से अवैध मिट्टी का खनन हो रहा है ग्रामीणों ने खनन अधिकारी को वीडियो और डंपरो की फोटो सहित भेज कर शिकायत की जिस पर खनन अधिकारी ने मौके पर आने की बात और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया लेकिन यह आश्वासन मात्र दिखावा साबित हुआ उल्टा खनन कर्ताओं को सचेत कर दिन में खनन रोक दिया गया और शाम ढलते ही पुनः पोकलैंड गरजनी शुरू हो गई जबकि खनन कर्ताओं को शिकायत कर्ताओं के नंबर और नाम बता दिए गए जिससे दिन भर उन्हें धमकियां मिलती रही पूर्व में इसी खनन करता की जेसीबी और दो डंपर राजस्व विभाग की टीम ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था लेकिन इनकी इतने लंबे हाथ है कि उन्हें चांदी के खनक के आगे मजबूर कर दिया और उनके मन मुताबिक रिपोर्ट लगाकर डंपर और जेसीबी को छुड़ा लिया गया इससे इन खनन कर्ताओं के मनोबल इतने बड़े हुए हैं कि यह किसी की परवाह किए बगैर बिना अनुमति के 25 से 30 फीट गहराई में मिट्टी निकालकर तालाब बना चुके हैं जिससे भविष्य में कितनी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है फिर भी अधिकारियों को यह सब मात्र नजरअंदाजी का परिणाम है कि भविष्य में ग्राम वासियों को भुगतना पड़ेगा।खननअधिकारी राजेश कुमार सिंह से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि आशापुर में किसी प्रकार का कोई परमिशन नहीं है उसके बाद भी उप जिलाधिकारी बिंदकी ने मामले को जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है देखना यह भी है कि इन अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है या फिर मात्तआश्वासन ही मिलेगा।

टिप्पणियाँ