बाइक सवार युवक अचानक सड़क में गिर पड़ा मौके पर हुई मृत्यु घर परिवार मे मचा कोहराम
बांदा - जनपद के बबेरु औगासी मार्ग पर स्थिति सिंगरौर आवासीय इंटर कालेज के समीप बाइक सवार किशन पुत्र रामसिंह यादव उम्र 14 वर्ष ग्राम सतन्याव हाल मुकाम बबेरु अंबेडकर नगर निवासी अनियंत्रित होकर सड़क में अचानक गिर पड़ा, मौके में मौत हो गयी। वही आवासीय इंटर कालेज के संचालक गजेंद्र सिंह पटेल ने इलाज के लिए सीएचसी लाकर भर्ती कराया औऱ युवक के परिजनों को जानकारी दिया। वही डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया है। मौत की खबर सुनकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजन बताते है कि मृतक सिंगरौर आवासीय इंटर कालेज बबेरु में कक्षा 9 में पढ़ता था। बाइक में सवार होकर औगासी रोड पर स्थिति पेट्रौल पम्प के पास से अपने साथी के दूसरी बाइक के साथ घर की ओर जा रहा था। तभी अचानक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। वही मौके पर मौत हो गयी है। मृतक दो भाई में छोटा था। वही परिजन पुलिस को सूचना देकर अपने गांव में अंतिम संस्कार कर दिया है।