अंतर राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के राष्ट्रीय सचिव ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

 अंतर राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के राष्ट्रीय सचिव ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल 



फतेहपुर।अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के राष्ट्रीय सचिव तबरेज़ वारसी द्वारा के गरीब असहाय और ज़रूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया आपको याद होगा एक गाना जो शहंशाह में अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था अंधेरी रातों में सुन सान राहों पर आज वही गाना तबरेज़ वारसी पर भी लागू होता है अंधेरी रातों में सुन सान राहों पर हर गरीब की ठंड दूर करने को एक मसीहा निकलता है जिसे लोग तबरेज़ वारसी कहते है, आपको बताते चले तबरेज़ वारसी हर साल इस नेक कार्य को अंजाम देते है और सबसे बड़ी बात यह है कि वो किसी से कोई भी चंदा नही लेते है और कहते है गरीब की मदद करने से मुझे संतुष्टि मिलती है और कहते है ना तो मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी का सदस्य हूँ और ना मुझे किसी पार्टी से चुनाव लड़ना है यह कार्य सिर्फ हम अपने मन की संतुष्टि के लिए करते है और जीवन भर इस कार्य को करते रहेंगे तबरेज़ वारसी समाजसेवी के साथ साथ पत्रकारिता भी करते है वो अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार मीडिया के ब्यूरो चीफ के पद पर भी कार्य करते है उनका यह कार्य सराहनीय है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र