बांदा में पहली बार आयोजित हो रहा है डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट

 बांदा में पहली बार आयोजित हो रहा है डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट



पुलिस लाइन बांदा के शानदार क्रिकेट ग्राउंड की दूधिया रोशनी में परमवीर प्रीमियर लीग का किया गया शुभारम्भ



बांदा -  सदर विधायक बांदा प्रकाश द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के अनवरत प्रयासों से पुलिस लाइन बांदा में डे-नाइट क्रिकेट मैदान तैयार हुआ है ।पुलिस लाइन बांदा के शानदार क्रिकेट ग्राउंड में दूधिया रोशनी में सांसद लोकसभा आर0के0 सिंह पटेल, राज्य सभा सांसद बृजलाल, पुलिस उप-महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा विपिन कुमार मिश्र, विधायक सदर  प्रकाश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक बांदा  अभिनन्दन द्वारा किया गया क्रिकेट टुर्नामेन्ट का उद्घाटन प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों द्वारा किया जा रहा प्रतिभाग । पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस पर प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ । दिनांक 07.01.2023 को खेला जायेगा प्रतियोगिता का फाइनल मैच । टर्फ पिच पर सफेद लेदर बाल से खेला जायेगा टूर्नामेंट।  आज दिनांक 25.12.2022 को बांदा जनपद में पहली बार डे-नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन पुलिस लाइन बांदा के शानदार क्रिकेट ग्राउंड की दूधिया रोशनी में परमवीर प्रीमियर लीग का शुभारम्भ किया गया । समाज में एकीकरण एवं अनुशासन को बढ़ावा देने में खेलों के महत्व को देखते हुए खेलों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए विधायक सदर बांदा  प्रकाश द्विवेदी के आर्थिक सहयोग और पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के विजन के परिणामस्वरुप जनपद की पुलिस लाइन में दूधिया रोशनी से युक्त शानदार क्रिकेट ग्राउंड तैयार किया गया है । गौरतलब हो कि पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस के पास दूधिया रोशनी से युक्त डे-नाइट मैट खेलने योग्य ग्राउंड किसी भी जनपद में उपलब्ध नहीं है । बांदा पुलिस को डे-नाइट क्रिकेट ग्राउंड प्राप्त हुआ है यह बांदा पुलिस के लिए अत्यन्त गौरव का विषय है और इसके लिए बांदा पुलिस परिवार यशस्वी विधायक प्रकाश द्विवेदी का आभारी है । इस सुन्दर क्रिकेट ग्राउंड में भारत के वीर सपूतों (परमवीर चक्र विजेताओं) के सम्मान में परमवीर सुपर लीग T-20 टूर्नामेंट का शुभारंभ आज दिनांक 25.12.2022 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती अर्थात “सुशासन दिवस” के अवसर पर सांसद लोकसभा श्री आर0के0 सिंह पटेल, राज्य सभा सांसद बृजलाल, पुलिस उप-महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा श्री विपिन कुमार मिश्र, विधायक सदर  प्रकाश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक बांदा  अभिनन्दन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । प्रतियोगिता में पुलिस क्लब सहित कुल 10 टीमें प्रतिभाग कर रही है तथा प्रतियोगिता में कुल 23 मैच खेले जायेंगे । प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनांक 07.01.2023 को खेला जायेगा । स्कूली बच्चों द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के बाद पहला क्रिकेट मैच मेजर ध्यान सिंह थापा डिस्ट्रायर्स तथा मेजर सोमनाथ शर्मा ब्लास्टर्स के बीच खेला जा रहा है ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र