समस्त जिला स्तरीय अधिकारी बिना पूर्वानुमति प्राप्त किये मुख्यालय से बाहर न जायें - डीएम बांदा

 समस्त जिला स्तरीय अधिकारी बिना पूर्वानुमति प्राप्त किये मुख्यालय से बाहर न जायें - डीएम बांदा




बांदा - जिलाधिकारी दीपा रंजन ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को  सख्त निर्देश देते हुए कहा की समस्त जिला स्तरीय अधिकारी बिना उनकी पूर्वानुमति प्राप्त किये मुख्यालय से बाहर न जायें तथा अपना मोबाइल सदैव क्रियाशील रखें, उक्त निर्देश जिलाधिकारी दीपा रंजन द्वारा दिये गये हैं। उन्होंने कहा है कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि कतिपय जिला स्तरीय अधिकारी बिना उनकी अनुमति प्राप्त किए अथवा कोई सूचना दिए अपने मण्डलीय उच्च अधिकारी से अवकाश स्वीकृत कराकर अथवा अनुमति प्राप्त कर मुख्यालय से बाहर चले जाते हैं और अधिकांश अधिकारी अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लेते हैं जिससे शासकीय कार्य में अत्यधिक व्यवधान होता है तथा शासन स्तर से तत्काल मॉगी गई सूचनाओं का प्रेषण करने में परेशानी होती है। अतएव समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि उनकी पूर्वानुमति प्राप्त किए बिना मुख्यालय से बाहर न जायें तथा अपना मोबाइल सदैव क्रियाशील रखें। भष्यि में यदि उपरोक्त आदेश के विपरीत अन्यथा की स्थिति पाई जाती है तो संबन्धित अधिकारी के विरूद्ध कठोर दृष्टिकोण अपनाते हुए कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उक्त आदेश का कडायी से अनुपालन किया जाए।

जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन ने समस्त जिला/तहसील स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन एंव अन्य स्तर से प्राप्त होने वाले महत्वपूर्ण संदर्भों तथा जनसुनवायी के दौरान प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का सरसरी तौर पर निस्तारण न करके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये तथा शिकायतकर्तागणों से निस्तारण के सम्बन्ध में फीड़ बैक भी प्राप्त किया जाये। प्रायः यह देखा जा रहा है कि विभिन्न स्तर से प्राप्त होने वाले महत्वपूर्ण संदर्भों एवं उनकी जनसुनवायी के दौरान प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने तहसील/जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा बिना आख्या का परीक्षण किये अपने अधीनस्थों की आख्याओं को अग्रसारित नही किये जाने तथा ऐसे प्रकरणों का परीक्षण कर गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि शासन स्तर से निरन्तर इस आशय के निर्देश प्राप्त हो रहे है कि शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये साथ ही शिकायतकर्तागण से निस्तारण का फीडबैक भी लिया जाये। उन्होंने शासन के इन आदेशों का कडाई से अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिये।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र