आगामी 23 जनवरी को मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण का किया जाएगा आयोजन

 आगामी 23 जनवरी को मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण का किया जाएगा आयोजन



फतेहपुर।सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता के दृष्टिगत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के दिनांक 23 .01. 2023 के दिन मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण आयोजन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी जनपदीय अधिकारियों एवं सड़क सुरक्षा समिति के स्टेक होल्डर्स विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर स्टेडियम में तथा तहसील मुख्यालय स्तर पर तहसीलों में एवं ब्लाक (विकास खण्ड) स्तर पर उपलब्ध परिसर में किया जाना है। विशाल स्तर पर मानव श्रृंखला बनाये जाने हेतु जनपद के समस्त विभागों से एक-एक अधिकारी नामित किये गये। स्थलवार नोडल अधिकारी जैसे जिला स्तर पर अपर जिलाधिकारी. तहसील स्तर पर उप जिला अधिकारी तथा ब्लाक स्तर पर बी०डी०ओ० को नामित किया गया। छात्रों की अधिकाधित सहभागिता हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षाधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं प्रबन्धकों से समन्वय स्थापित कर समय से प्रातः 10:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर छात्रों को एकत्रित करना सुनिश्चित करेंगे। मानव श्रृंखला निर्माण का प्रारम्भ समय 11:00 बजे पूर्वान्ह करने हेतु कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है। 

जिला मुख्यालय पर स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी यातायात, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका फतेहपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करेगे।

टिप्पणियाँ