जिलाधिकारी के निर्देश पर 252 गौ- पालकों को ठंड से बचाव के लिए वितरित किए गए कम्बल
फतेहपुर।वर्तमान मे जनपद फतेहपुर में ठण्ड का प्रकोप अत्यधिक है। जनपद में शहरों एवं गांवों में अलाव जलाने की व्यवस्था करायी गयी है साथ ही साथ समाज के कमजोर जनों को कम्बल आदि वितरित कराये जाने का कार्य कराया जा रहा है जिससे उनकी ठण्ड से सुरक्षा हो सके। इसी प्रकार गौशालाओं में गौवंशों को ठण्ड से बचाने हेतु गौशालाओं को चारों तरफ से कवर कराया गया है। गौशालाओं में निरन्तर अलाव जलाये जा रहे है। इसी क्रम में जनपद में स्थापित 39 अस्थायी तथा 07 स्थायी गौशालाओं में तैनात कुल 252 गौ- पालकों को भी ठण्ड से बचाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी गौ-पालकों को कम्बल, टोपी तथा 02 जोडे मोजे वितरित कराये जा रहे है जिससे वह स्वयं को ठण्ड से बचते हुये गौवंशों को चारा - भूसा एवं दाना आदि समय से देते हुये उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।