कोटेदारों ने जिलाधिकारी बांदा के नाम सौंपा ज्ञापन

 कोटेदारों ने जिलाधिकारी बांदा के नाम सौंपा ज्ञापन




बांदा - ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि जनपद बांदा के समस्त उचित दर विक्रेताओं द्वारा शासन के आदेशानुसार वितरण किये जा रहे खाद्यान (प्रधानमंत्री योजना के अर्न्तगत) का माह-जून, 2022 से अभी तक किसी भी प्रकार का कमीशन व भाड़ा प्राप्त नही हुआ है, जिस कारण विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति अत्यन्त खराब हो रही है। विक्रेताओं द्वारा अपने उच्चाधिकारियों को इस सम्बन्ध में अवगत कराया था, जिस पर विभाग द्वारा जल्द से जल्द भुगतान की बात

कही गयी थी, परन्तु कई माह बीत जाने के पश्चात भी भुगतान अभी तक प्राप्त नही हुआ है। जनपद के विभागीय लिपिकों द्वारा विक्रेताओं के भुगतान सम्बन्धी पत्रावलियों को तैयार करने के लिए विक्रेताओं से सुविधा शुल्क की चाह के कारण पत्रावलियां तैयार नहीं की जाती है। जिस कारण भुगतान सम्बन्धी पत्रावलिया हर माह तैयार नहीं हो पातीं। कोटेदारों द्वारा आरोप लगाया गया कि  विक्रेताओं के भुगतान में विभागीय लिपिकों द्वारा जानबूझ कर विलम्ब किया जाता है। वहीं मॉल भाड़ा सामान तथा उससे संबंधित किराए  आदि के अंतर्गत समस्याओं से भी कोटेदारों ने अवगत कराया जिसके अंतर्गत नगर मजिस्ट्रेट द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।

टिप्पणियाँ